बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने महिला जज की बहाली के दिए निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के तत्कालीन न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वाली महिला जज को बहाल करने का निर्देश दिया है। महिला जज ने इस आधार पर बहाली की मांग की थी कि उन्हें 2014 में इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। इसके पहले 1 फरवरी जस्टिस एल नागेश्वर राव और बी.आर. गवई ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।