TMC में घर वापसी चाह रहे हैं शुभेंदु अधिकारी!
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी वापस ममता बनर्जी के साथ आना चाहते हैं। घोष ने कहा कि कांथी नगर पालिका चुनाव में उनके करीबियों को भाजपा ने टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वे TMC में घर वापसी करना चाहते हैं। शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।